700 किलोमीटर की सबसे लंबी आकाशीय बिजली गिरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्राजील में बना

Spread the love

अमेरिकी जियोफिजिकल यूनियन के मुताबिक दुनिया में अबतक की सबसे बड़ी लाइटनिंग पिछले साल दर्ज की गई है. यह 700 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी थी. यह लंबाई करीब बोस्टन से वाशिंगटन डीसी के बराबर थी. यह जानकारी यूनाइटेड नेशन्स के मौसम विभाग ने दी है. इस लाइ​टनिंग की तस्वीर अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन ने 28 जून को इंटरनेशनल लाइटिंग डे की पूर्व संध्या पर जारी की गई. यह तस्वीर जियोस्टेशनरी आपरेशनल इन्वॉयरन्मेंटल सैटेलाइट और उपग्रह में उनके सहयोगी यूरोप और चीन की मदद से ली गई है.

विश्व मौसम संगठन की विशेषज्ञों की समति ने कहा कि बिजली गिरने को लेकर दो रिपोर्ट जारी किए गए हैं. एक सबसे लंबे समय तक बिजली गिरने और दूसरा सबसे लंबी दूरी तक बिजली गिरने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. सबसे अधिक लंबी दूरी तक बिजली गिरने का विश्व रिकॉर्ड ब्राजील में जबकि सबसे लंबे समय तक बिजली गिरने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना में दर्ज किया गया. बिजली गिरने का यह रिकॉर्ड 2019 में दर्ज किया गया. यह पूर्व में रिकॉर्ड दर्ज किए गए बिजली के रिकॉर्ड से आकार और अवधि में लगभग दोगुने थे.

बोस्टन से वाशिंगटन डीसी तक लंबी

चार मार्च 2019 में अर्जेंटीना में भयंकर बिजली गिरी थी और इसकी गिरने की अवधि 16.73 सेकेंड मापी गई थी.
जबकि लंबी दूरी तक बिजली गिरने का रिकॉर्ड दक्षिणी ब्राजील में मापी गई. यह घटना पिछले साल के 31 अक्टूबर को घटी थी. इसकी लंबाई 700 किलोमीटर (400 मील) मापी गई. बिजली गिरने की यह लंबाई अमेरिका के बोस्टन शहर से वाशिंगटन की दूरी के बराबर थी. यह दूरी ब्रिटेन की राजधानी लंदन से स्विट्जरलैंड के बेसल के बराबर थी.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange