गुलाबो सिताबो का नया गाना ‘मदारी का बंदर’ हुआ रिलीज, यहां देखिए गाना
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना जूतम फेंक रिलीज किया गया था. अब इसका दूसरा गाना मदारी का बंदर जारी कर दिया गया है. इस गाने को आयुष्मान और अमिताभ पर फिल्माया गया है.
इस सॉन्ग में अमिताभ बच्चन, जो मिर्जा का किरदार में हैं, काफी परेशान दिख रहे हैं. वीडियो सॉन्ग में अमिताभ बच्चन पुश्तैनी घर को बचाने के लिए ऑफिस का चक्कर लगाते हुए दिख रहे हैं. दूसरी तरफ आयुष्मान, अमिताभ की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं. फिल्म के इस गाने को काफी खूबसूरती के साथ म्यूजिक में पिरोया गया है.
T 3638 – Aaa Gayaa aa gayaaa .. coming 🤣🤣
TRAILER RELEASE AT 4 PM today .. TODAY !!!
on Youtube & @primevideoin.
Catch #GiboSiboOnPrime on June 12 for its World Premiere. @ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/x2jxRzWZ3f— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 22, 2020
गुलाबो सिताबो के इस नए गाने के लिरिक्स दिनेश पंत ने लिखे हैं. अनुज गर्ग ने इसे कंपोज किया है. वहीं, तोची रैना और अनुज गर्ग ने मिलकर गाने को अपनी आवाज दी है.