प्रवासी मजदूरों के लिए एक्टर सोनू सूद ने जारी किया वाट्सएप नंबर, देखिए कैसे आ गयी संदेशों की बाढ़
लॉकडाउन के बीच सोनू सूद इस संकट की घड़ी में मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो की हर तरीके से मदद कर रहे हैं. वह बीते कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को मुंबई से उनके घर पहुंचाने के लिए भी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. अब उन्होंने लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर और वाट्सएप नंबर भी जारी किया है. जिसपर लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं.
आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/wS7vVk9bjv
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
टोल फ्री नंबर और वाट्सएप नंबर जारी करने के बाद से सोनू सूद के पास परेशान मजदूरों और जरूरतमंदों के लगातार मैसेज, मिस्ड कॉल और कॉल्स आ रहे हैं. इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में उन्होंने दिखाने की कोशिश की है कि लोग कितनी तेजी से उनसे मदद मांगने के लिए मैसेज और कॉल कर रहे हैं.
इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने उन लोगों के लिए संदेश भी जारी किया जो उनसे फोन पर मदद मांग करे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहें हैं. मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रही है, हर किसी को मदद पहुंचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मैसेज को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा’. सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.