टिक टॉक वीडियो में दिखे इन लड़कों का पता बताने वाले को पेटा देगा इनाम
फैजल सिद्दीकी के एसिड अटैक वाले वीडियो पर विवाद खड़ा होने के बाद टिक टॉक पर मौजूद ऐसे कई विवादित वीडियो सामने आने लगे हैं. ताजा मामला एनिमल क्रुएलिटी का है. जिसमें दो लड़के एक कुत्ते के पैर और मुंह को बांधकर उसे तालाब में फेकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर पेटा इंडिया ने एक्शन लिया है. पेटा जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था है. पेटा ने इन दोनों लड़कों का पता बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की पेशकश की है. साथ ही यह भी कहा है कि जानवरों के प्रति ऐसे बर्बर व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसके लिए पेटा इंडिया के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +91 9820122602 या e-mail Info@petaindia.org पर सम्पर्क किया जा सकता है.
#tiktokbanindia
Got this Video via whatsapp , Please Ban tiktok . pic.twitter.com/j8uYP13FKE— Tarun choubey (@Tarunchoubey4) May 20, 2020
इन लड़कों का पता बताने वाला अगर अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहे तो संस्था उसके नाम को उजागर नहीं करेगी.