डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही महिला का शेरों ने रोका रास्ता, फिर हुआ कुछ ऐसा
गुजरात में एक गर्भवती महिला ने कई शेरों के बीच अपने बच्चे को जन्म दिया. यह घटना गढड़ा के भाका गांव की है. जहां 20 मई की रात लगभग 10. 20 बजे गढड़ा के भाखा गांव की रहने वाली अफसाना सबरिश रफीक को अचानक लेबर पेन शुरू हुआ.
ऐसे में परिजनों ने तुरंत 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई. उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, तभी गिर के गढड़ा से उना के रास्ते में रसुलपरा गांव के पास 4 शेरों ने एंबुलेंस को घेर लिया. अब एंबुलेंस को इसी जगह पर ठहरना पड़ा.
एंबुलेंस के सामने खड़े शेर अपने झुंड के साथ थे. ऐसे में किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी. जब लगभग 20 मिनट से ज्यादा समय तक एंबुलेंस वहीं खड़ी रही तो अफसाना ने वहीं शेरों से घिरी एंबुलेंस के बीच ही अपने बच्चे को जन्म दिया.
इस दौरान चारों शेर एंबुलेंस का चक्कर लगाते रहे. जब बच्चे का जन्म हुआ तो उसके बाद ही वो वहां से रास्ता छोड़कर गए. अफसाना ने एक बड़ी ही क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है.