23 वर्षीय छात्र ने पुलिसवालों के लिए बनाया सोलर अम्ब्रेला, जानिए क्या है खासियत
अहमदाबाद के जुहापुरा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय छात्र आबिद मंसूरी ने एक नॉर्मल छाते को ‘सोलर अम्ब्रेला’ में तब्दील कर दिया है. ऐसा उन्होंने अहमदाबाद पुलिस की मदद करने के लिए किया है. चिलचिलाती गर्मी में भी पुलिस के जवान आराम से ड्यूटी कर सकें, इसलिए आबिद ने यह ‘सोलर अम्ब्रेला’ तैयार किया है. इसमें गर्मी से बचने के लिए एक छोटा पंखा, रोशनी के लिए लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी है.
This ❤️
Adib Mansuri, 23, mechanical engineering student frm Juhapura in #Ahmedabad developed a solar-umbrella for @AhmedabadPolice
deployed at the ‘Quarantine Cluster Areas’. It has solar mini fan to beat heat,low-energy light & a mobile charging point. #grato@liveahmedabad11 pic.twitter.com/uyHGvwwj4P— Kumar Manish #StayAtHome 🏡 (@kumarmanish9) May 15, 2020
आबिद ने दो ‘सोलर अम्ब्रेला’ जुहापुरा के उजाला सर्कल के पास लगाए हैं. वह ऐसे पांच और अम्ब्रेला तैयार कर रहा है. आबिद एलजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का छात्र है. इस काम में इंस्टीट्यूट उसकी सहायता कर रहे हैं. सोलर अम्ब्रेला यूज करने वाले पुलिसकर्मी भी इसकी तारीफ कर रहे हैं.