पीएम ई विद्या के योजना के तहत सभी कक्षा के बच्चों के लिए शुरू होंगे डीटीएच चैनल
कोविड महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई में हो रहे हर्ज से निपटने के लिए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफार्म और डीटीएच के माध्यम से शिक्षण कार्य आरंभ किया है. अब इसे और गति देने के लिए हर कक्षा के लिए एक डीटीएच चैनल तैयार करने का ऐलान किया है. साथ ही पीएम ई विद्या के माध्यम से एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफार्म आरंभ किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि पहली से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए एक-एक डीटीएच चैनल शुरू किया जाएगा. प्रत्येक कक्षा के लिए छह घंटे का ई कंटेंट तैयार किया जा रहा है. ऑनलाइन, डिजिटल और ऑनएयर सभी माध्यमों को एक प्लेटफार्म में जोड़ा जाएगा. रेडियो, सामुदायिक रेडियो और पॉडकास्ट सेवाओं का भी इसमें इस्तेमाल किया जाएगा. दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित बच्चों के लिए भी विशेष ई केंटट तैयार किया जाएगा.
स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज शिक्षा को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है. 30 मई से पूर्व वे इस कार्य को अंजाम देंगे.
छात्रों, परिजनों एवं शिक्षकों के तनाव को दूर करने के लिए एक मनोदर्पण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा जो काउंसिलंग पर आधारित होगा. स्कूल, प्रारंभिक बचपन और शिक्षकों के लिए नया राष्ट्रीय कार्यक्रम और शैक्षणिक ढांचा तैयार किया जाएगा. मकसद यह है कि छात्रों को 21वीं सदी के कौशल के अनुरूप तैयार किया जा सके.

