सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ ‘जूम’, मिलेगा बाय डिफॉल्ट पासवर्ड प्रोटेक्शन

Spread the love

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में है. ऐसे में अब यह सुरक्षा को लेकर सख्त होती दिखाई दे रही है. अब जूम मीटिंग या वेबिनार जिसमें पहले से शेड्यूल इवेंट भी शामिल हैं में जल्द ही बाय डिफॉल्ट पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलेगा, जिससे जूम बॉबिंग के बढ़ते खतरे पर नजर रखने में मदद मिलेगी. यह सुविधा 9 मई से फ्री और बेसिक अकाउंट और 30 मई से प्रो, एपीआई, बिजनेस, एजुकेशन और इंटरप्राइस अकाउंट पर लागू हो जाएगी. यह फीचर नए जूम अपडेट 5.0 का ही हिस्सा होगा.

कंपनी 30 मई से ऐप में AES 256-bit GCM इन्क्रिप्शन भी लागू करने जा रही है. इससे ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट और सुरक्षित हो जाएगी. यह दोनों ही अपडेट ऐप के बड़े और अधिक व्यापक जूम 5.0 अपडेट का हिस्सा है. ये कंपनी की 90 दिनों की प्लानिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें वो प्लेटफार्म की सुरक्षा और गोपनीयता की क्षमता को पहचानने, पता लगाने और सुरक्षित करने के लिए है.

जूम काफी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट पासवर्ड इनेबल कर चुका है, जो यह स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि अभी सभी जूम मीटिंग के लिए पासवर्ड अनिवार्य होगा. मई के अंत तक यह सभी जूम यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा. पासवर्ड प्रोटेक्शन न होने से इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि जूम मीटिंग हैक हो सकती है क्योंकि हैकर्स किसी भी समय इसमें घात लगा सकते हैं.

हर बार डालना होगा पासवर्ड
बाय डिफॉल्ट जूम ने पासवर्ड को मीटिंग और वेबिनार लिंक में जोड़ रखा है. यदि आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको इसमें शामिल होने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर यूजर मैनुअल मीटिंग या वेबिनार आईडी दर्ज करता है तो उसे हमेशा पासवर्ड डालना पड़ेगा.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange