‘बॉयज लॉकर रूम’ में हो रहा था तस्वीरों का गलत इस्तेमाल, लड़कियों ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर आपकी तस्वीर कितनी अनसेफ है और उसका किस तरह से गलत इस्तेमाल हो सकता है इसका एक उदाहरण सामने आया है. इंस्टाग्राम पर ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ नाम से कुछ लोगों ने चैट ग्रुप बना रखा था. इसके जरिए नाबालिग लड़कियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ की जा रही थी. यहां तक कि इसमें खुले आम रेप करने जैसी बातें हो रही थी. एक लड़की ने इस ग्रुप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किये जिसके बाद दिल्ली पुलिस और महिला आयोग दोनों ही हरकत में आ गए. जांच में पुलिस ने कुछ स्कूली नाबालिग लड़कों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने पकड़े गए छात्र का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है और उसकी जांच भी की जा रही है. इसके साथ ही इस ग्रुप से जुड़े लगभग सभी 21 सदस्यों की पहचान भी कर ली गई है.
लड़की ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, ‘दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल की उम्र के लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ है, जहां कम उम्र की लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया जा रहा था. मेरे स्कूल के दो लड़के इसका हिस्सा हैं. लड़की ने समूह में शामिल लड़कों की सूची और उनके चैट के स्क्रीनशॉट को भी साझा किया, जहां उन्हें लड़कियों की तस्वीरें साझा करते हुए और उन पर टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. इस ग्रुप में वे गैंगरेप करने की योजना बनाते भी देखे जा रहे हैं.