वाट्सएप का नया टुगेदर एट होम स्टिकर पैक, ऐसे कीजिये इस्तेमाल
आजकल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. इसी कारण सोशल मीडिया या फिर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए कई तरह के फीचर्स पेश कर रही है. इसी कड़ी में वाट्सएप ने डब्ल्यूएचओ के साथ पार्टनरशिप में नया स्टीकर पैक पेश किया है. इसका नाम टुगेदर एट होम है. इस स्टीकर पैक में क्वारंटाइन स्टीकर्स मौजूद हैं. यह स्टीकर पैक फिलहाल अंग्रेजी में ही पेश किया गया है लेकिन जल्द ही इसे 10 अन्य भाषाओं में पेश किया जा सकता है. इसमें अरैबिक, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, पुर्टगिश, रशियन, स्पैनिश और टर्किश भाषाएं शामिल हैं.
इस स्टीकर पैक में लॉकडाउन के दौरान लोगों के मूड को दर्शाया गया है. इसमें 21 स्टीकर हैं जिसमें OK, Air High Five, कॉफी मग के साथ Staying Home लिखा हुआ, लैपटॉप पर काम करते हुए स्टीकर्स शामिल हैं. इसके अलावा इन स्टीकर्स में एक व्यक्ति लैपटॉप के साथ नजर आ रहा है जिसने पजामा पहन रखा है. यह स्टीकर वर्क फ्रॉम होम को दर्शाता है. Air High Five स्टीकर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
https://twitter.com/WhatsApp/status/1252584729083129857?s=09
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए अपने वाट्सएप पर किसी भी व्यक्ति की चैट विंडो पर जाएं. इसके बाद मैसेज बॉक्स पर जाकर बायीं ओर दिए गए स्माइली पर टैप करें. इसके बाद दायीं तरफ दिए गए + के निशान पर टैप करें. यहां आपको सबसे ऊपर ही Together At Home स्टीकर पैक दिखाई देगा. इस पैक के बराबर में दिए डाउनलोड के निशान पर टैप कर दें. इससे यह स्टीकर पैक डाउनलोड हो जाएगा. फिर आप इसे अपने दोस्तों को भेज पाएंगे.