लॉकडाउन के बीच डिज्नी लेकर आ रहा है शॉर्ट सीरीज, इन प्लैटफॉर्म्स पर देख पाएंगे
आज जब पूरी दुनिया कोरोना के आतंक के बीच लॉकडाउन का सामना कर रही है तब मनोरंजन की दुनिया के काम धंधे भी पूरी तरह बंद हो गए हैं. एनिमेटेड मूवीज बनाने वाली डिज्नी पर भी इसका असर पड़ा है और वह फूल लेंथ की एनिमेटेड मूवीज बनाने में असमर्थ है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच भी यह एक नई शॉर्ट सीरीज लेकर आ रहा है. इस सीरीज का सारा काम घर से ही किया गया है.
“Fishin'” #AtHomeWithOlaf created at home by Hyrum Osmond. Voiced from home by Josh Gad. #DisneyMagicMoments pic.twitter.com/BnpFRMEjY9
— Disney (@Disney) April 8, 2020
इस सीरीज का नाम ‘एट होम विद ओलाफ़’ है. अगर आपने डिज्नी की फ़िल्म फ्रोजेन देखी होगी तो आप इस किरदार से बखूबी परिचित होंगे.
इसमें वॉइस आर्टिस्ट जोश गाड ने अपनी आवाज़ दी है और हायरम ओसमाण्ड ने एनिमेशन तैयार किया है. इस सीरीज को आप जोश गाड और डिज्नी एनिमेशन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे.