कब तक टाल सकते हैं आप अपने लोन की किस्तें, यहां जानिए
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ अन्य वित्तीय संस्थानों को टर्म लोन की किस्त तीन महीने तक टालने को कहा है.
RBI के अनुसार सभी कॉमर्शियल, क्षेत्रीय, ग्रामीण, एनबीएफसी और स्मॉल फाइनेंस बैंकों को किस्त के भुगतान पर 3 महीने का मोरैटोरियम देने की अनुमति दी गयी है. यह वैसे सभी लोन के लिए प्रभावी है जिनकी ईएमआई 31 मार्च को जानी थी.
All commercial banks including regional rural banks, cooperative banks,NBFCs (including housing finance companies)&lending institutions are being permitted to allow a moratorium of 3 months on payment of installments in respect of all term loans outstanding as on March 1: RBI Guv pic.twitter.com/L6xl2lpu1w
— ANI (@ANI) March 27, 2020
आपको क्या होगा फायदा?
मान लीजिए किसी व्यक्ति ने होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया हुआ है. वह तीन महीने तक ईएमआई देने की स्थिति में नहीं है. RBI ने जो व्यवस्था अभी की है उसके अनुसार, तीन महीने तक ईएमआई न देने पर ग्राहकों के ऊपर न तो कोई पेनाल्टी लगेगी और न ही इससे उनका सिबिल स्कोर ही प्रभावित होगा. हां, इस वजह से उनके लोन चुकाने की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ जाएगी.यानी इससे आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होगा. आप तीन महीने बाद से अपनी ईएमआई फिर से शुरू कर सकते हैं. हां, बैंक 3 महीने का ब्याज आपसे लेंगे.