क्या है शैडो कैबिनेट जिसका गठन हुआ है महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शैडो कैबिनेट का गठन किया है. इस कैबिनेट में राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को पर्यटन मंत्री बनाया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MNS को केवल एक सीट मिली थी. राज ठाकरे ने अपने बेटे को वहीं मंत्रालय दिया है, जो CM उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे संभाल रहे हैं.
क्या है शैडो कैबिनेट के कॉन्सेप्ट
भारत में शैडो कैबिनेट ब्रिटिश संसद वाली परंपरा की देन मानी जाती है. इस परंपरा के तहत विपक्षी पार्टी शैडो कैबिनेट का गठन कर अपने वरिष्ठ नेताओं को मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपती है. संबंधित मंत्रालय का प्रभारी सत्तारूढ दल को उसकी गलत नीतियों को लेकर घेरता है. इसके साथ ही सत्ताधारी पार्टी को समय समय पर सुझाव भी दे सकता है.