होलिका दहन पर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
होलिका दहन 9 मार्च को है. ज्योतिषियों की मानें तो यह बहुत ही शुभ समय है. इसलिए इस बार जो भी होलिका दहन में सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-आराधना करेगा तो उसकी समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होगी.
होलिका दहन शुभ मुहूर्त
9 मार्च, सोमवार को होलिका दहन किया जाएगा.
संध्या काल में- 06 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 49 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है.
होलिका दहन की पूजा विधि
होलिका दहन शुरू हो जाने पर वहां जाएं, अग्नि को प्रणाम करें, भूमि पर जल डालें.
इसके बाद अग्नि में गेंहू की बालियां, गोबर के उपले, और काले तिल के दाने डालें.
अग्नि की परिक्रमा कम से कम तीन बार करें.
इसके बाद अग्नि को प्रणाम करके अपनी मनोकामनाएं कहें.
होलिका की अग्नि की राख से स्वयं का और घर के लोगों का तिलक करें.