भारत में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी बिजनेस में कदम रख रहा है अमेजन
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अब भारत में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी के बिजनेस में भी कदम रखने जा रहे हैं. यह अमेजन प्राइम नाउ या अमेजन फ्रेश प्लैटफॉर्म के रूप में उपलब्ध होगा. अपने इस कदम से अमेजन भारत में स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है.
इसके लिए अमेजन ने नारायण मूर्ति की कंपनी कैटामारन वेंचर्स से हाथ मिलाया है. फ़ूड डिलीवरी के लिए सभी नामी ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी किया जा चुका है. उन्हें इसके लिए 10 से 15% तक का कमीशन दिया जाएगा.