बिना नंबर दिए ऐसे करें प्राइवेट नम्बर से कॉल
अगर आप किसी को फोन तो करना चाहते हैं लेकिन चाहते हैं कि उसके पास आपका नम्बर ना जाये तो हमारे इस आर्टिकल में बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें. उसके बाद आप अपने फोन से किसी को भी प्राइवेट में कॉल कर पाएंगे.
इन स्टेप्स को फॉलो करें
1. किसी को अपनो फोन से प्राइवेट कॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल क्रोम को खोलें.
2. गूगल क्रोम में आप https://globfone.com/ वेबसाइट पर जाएं.
3. इसके बाद आप वहां थोड़ा नीचे स्कैन करेंगे तो आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे.
4. इसमें पहला ऑप्शन वीडियो, दूसरा शेयर, तीसरा एसएमएस और चौथा कॉल का होगा.
5. कॉल करने के लिए आपको चौथे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
6. कॉल पर क्लिक करने के बाद आपको आपके देश को चुनने का ऑप्शन मिलेगा। उसमें आप इंडिया चुनें.
7. उसके ठीक नीचे आप जिसे कॉल करना चाहते हैं, उसका नंबर डायल करें और नीचे कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें.
कॉल करने के बाद उस नंबर पर कॉल चली जाएगी, जिसका नंबर आपने डायल किया है. उस व्यक्ति को आपका असली नंबर नहीं दिखाई देगा. उसके फोन में कोई शॉर्ट नंबर जैसे +1956, +91564, +9111 नंबर्स से कॉल जाएगी. इससे वो व्यक्ति आपके नंबर को पहचान नहीं पाएगा और उसे पता भी नहीं चलेगा कि आपने कॉल किया है.