60 साल बाद मिली किशोर कुमार की अनरिलीज्ड फ़िल्म की रील, हो सकती है फ़िल्म रिलीज
60 साल बाद नेशनल फिल्म अर्काइव ऑफ इंडिया को 1957 में बैन की गई फिल्म ‘बेगुनाह’ की रील मिली है. इस फल पर सरकार ने बैन लगाया था क्योंकि इसके निर्माताओं पर यह आरोप था कि यह फ़िल्म एक हॉलीवुड फिल्म की नकल है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘बेगुनाह’ फिल्म के सभी प्रिंट्स नष्ट करने का ऑर्डर दिया था. अब इसकी क्लिप पिछले हफ्ते मिली है, जिसमें म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो बजा रहे हैं और शकीला डांस करती हुईं और मुकेश ऐ प्यासे दिल बेजुबां गाते नजर आ रहे हैं.
1957 में रिलीज हुई यह फिल्म तब विवादों में फंस गई थी जब पैरामाउंट पिक्चर्स अमेरिका ने आरोप लगाया कि यह उनकी 1954 में आई फिल्म नॉक ऑन वुड की कॉपी थी. पैरामाउंट पिक्चर्स ने इस केस को जीता था. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म के प्रिंट्स को नष्ट करने का आदेश दिया था, ऐसा माना जा रहा था कि प्रिंट्स को नष्ट कर दिया गया है लेकिन अब जाकर ये रील मिल गई है.
इस फिल्म में किशोर कुमार और शक्ति दा मुख्य भूमिका में थे और फिल्म को कंपोज किया था शंकर जयकिशन ने. शंकर-जयकिशन के फैंस लंबे समय से इस फुटेज की तलाश में थे क्योंकि इस फिल्म में जयकिशन का बड़ा रोल था. फिलहाल दो दो फेज में बेगुनाह की 16 एमएम की दो रील मिली हैं, जो करीब 60 से 70 मिनट की है, हालांकि रील की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है. एक गाना चल रहा है. फिल्म अचानक शुरू होती है, लेकिन खत्म ठीक से हो रही है. इसमें कोई क्रेडिट नहीं है. NFAI अब कोर्ट के जजमेंट की कॉपी को देखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इतने पुराने केस की कॉपी ढूंढने में मुशकिल हो रही है. इस केस से जुड़ी कुछ ही न्यूज मैगजीन में हैं. अब ये फिल्म रिलीज होगी या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.