कौन हैं भारत के डेविड बेकहम जिनका जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में किया
गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात प्रोग्राम के जरिए देश को संबोधित किया. इसमें उन्होंने डेविड बेकहम का भी जिक्र किया. लेकिन ये मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम नही हैं.
साइक्लिंग करते हैं भारत के डेविड बेकहम
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘जब मैं डेविड बेकहम का नाम लूंगा तब आप कहेंगे वो इंटरनेशनल फुटबॉलर हैं. लेकिन अब अपने पास भी डेविड बेकहम है और उसने गुवाहाटी के यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. डेविड ने साइकिल स्पर्धा के स्प्रिंट इवेंट (200 मीटर) में ये मेडल हासिल किया था.
चाचा बनाना चाहते थे फुटबॉलर
पीएम ने कहा कि हाल में मैं अंडमान-निकोबार गया था. वहां मुझे पता चला कि बचपन में ही डेविड के माता-पिता चल बसे थे. डेविड के चाचा उन्हें फुटबॉलर बनाना चाहते थे, इसीलिए नाम भी डेविड रखा था. हालांकि डेविड का मन साइकिलिंग में रम गया था. पीएम ने कहा कि डेविड का चयन खेलो इंडिया में हुआ और उन्होंने साइकिलिंग स्पर्धा में एक नया कीर्तिमान रच डाला.