दुनिया का पहला सेल्फ-क्लीनिंग हुडी, कुछ भी गिरा दो गंदे नहीं होंगे
सर्दी में बेघर लोगों की मदद करने के लिए लंदन निवासी उद्यमी वरुण भनोट और उनकी पत्नी अनीशा सेठ ऐसे फैब्रिक से कपड़े तैयार कर रहे हैं, जिस पर किसी भी चीज का दाग नहीं लगता और वे गंदे भी नहीं होते. इस कपड़े के हुडी बनाकर वे गरीब लोगों को मुफ्त में दे रहे हैं. इस कपड़े पर वाइन, कॉफी, चाय, सूप जैसी कोई भी वस्तु गिर जाए तो उसके दाग नहीं पड़ते. यदि गाढ़ा कोई तरल गिरता है तो पानी से तुरंत निशान भी साफ हो जाएगा. इस कपड़े को दुनिया के पहले ‘सेल्फ-क्लीनिंग हुडी’ के रूप में प्रचारित किया जा रहा है.
क्यों नहीं लगते हैं दाग
29 वर्षीय वरुण, लंदन में उद्यमी हैं और एक चैरिटी अनहॉउस्ड.ओआरजी के सह-संस्थापक हैं. वे इस संस्था के माध्यम से बेघर लोगों की मदद करते हैं, उन्होंने बताया कि इस कपड़े को बनाने में नैनोस्कोपिक पॉलिएस्टर फाइबर (पॉलिएस्टर कपड़े का एक उच्च प्रकार) का इस्तेमाल किया है. यह कपड़ा कमल के पत्ते के समान चिकना है. यही कारण है कि इस पर कोई तरल पदार्थ अपना असर नहीं छोड़ता. कपड़े में इस्तेमाल फाइबर तंतु किसी भी तरल को तुरंत उछाल देते हैं. अपनी संस्था के माध्यम से अभी तक वे 1 लाख गरीब लोगों को ये हुडी दान कर चुके हैं.
एक साल मटेरियल बनाने में लगा
अनीशा ने कहा कि इस हुडी में इस्तेमाल मटेरियल को बनाने में उन्हें एक वर्ष का समय लगा. इसका मटेरियल इस तरह का है कि इसे एक महीने से अधिक समय तक लगातार धोए बगैर भी पहन सकते हैं. इसे जिम में पहन सकते हैं, क्योंकि इसमें पसीने की गंध भी नहीं रहती, दूसरा, यह अन्य कपड़ों की तुलना में 40% ज्यादा तेजी से सूखता है.