गूगल मैप अब रात में दिखायेगा सबसे सुरक्षित रास्ता
गूगल मैप अब रात में आपको सुरक्षित रास्तों की जानकारी भी देगा. इसके लिए गूगल मैप ने एक और सुरक्षा फीचर जारी किया है जिसके तहत पैदल चलने वालों को रात के दौरान सुरक्षित यात्रा की जानकारी दी जाएगी. गूगल मैप कुछ समय से ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के तहत रात में पैदल चलने वाले लोगों को उन रास्तों की जानकारी दी जाएगी जहां पर्याप्त मात्रा में रोशनी है. इससे उपयोगकर्ता अंधेरे और सुनसान सड़कों पर जाने से बचेंगे और खुद को सुरक्षित रख पाएंगे.
अनुसार इस फीचर की शुरुआत होते ही उपयोकर्ताओं को मैप पर एक पीले हाइटाइटेड रास्ते का इंडीकेटर दिखाया जाएगा. यह इस बात का संकेत होगा कि कौन से रास्ते पर सबसे ज्यादा रोशनी है. गूगल ने अभी तक इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं है. इस साल की शुरुआत में गूगल मैप को लेकर किया गया एक ट्वीट बहुत प्रसिद्ध हुआ था. इस ट्वीट में एक उपयोगकर्ता ने लिखा था, मेरी इच्छा है कि गूगल मैप में एक ऐसा फीचर हो जो रात को पैदल घर जाते समय हमें उन रास्तों की जानकारी दे जिसमें पर्याप्त मात्रा में रोशनी है और जहां खुली और चौड़ी सड़कें हैं.