ये है अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने का कारण
हिंदी फिल्मों के अभिनेता अमिताभ बच्चन नियमित जांच के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक अमिताभ बच्चन को जल्द ही डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.
अमिताभ मंगलवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और वह अब भी वहीं हैं. दरअसल अमिताभ लीवर संबंधी समस्याओं के कारण सुबह के 2 बजे अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें एक स्पेशल कमरे में रखा गया है जो कि आईसीयू के बराबर का होता है. परिवार के अलावा अभी उनसे मिलने की किसी को भी अनुमति नहीं है.