प्लेन जैसी सुविधा वाली ट्रेन में रेल होस्टेस को कौन कर रहा है परेशान
4 अक्टूबर से शुरु हुआ तेजस एक्स्प्रेस अपनी सुविधाओं की वजह से चर्चा में बना हुआ है. इसे भारत का पहला ‘प्राइवेट ट्रेन’ भी कहा जा रहा हैं, हालांकि इस ट्रेन को IRCTC संचालित करता है IRCTC और भीरतीय रेलवे का ही एक अंग है.
हवाई जहाज़ की एयर होस्टेस की तर्ज पर तेजस में रेल होस्टेस मौजूद रहती हैं. यात्रियों के आरामदायक सफ़र को ध्यान में रख कर इस व्यवस्था को अपनाया गया है. सीट के पास मौजूद बटन को दबाने पर रेल होस्टेस यात्री के पास जा कर उनकी ज़रूरत पूछती हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक लोग इन रेल होस्टेस को बेवजह परेशान करना शुरु कर चुके हैं. कुछ लोग बेवजह बटन दबा कर उन्हें बुलाते हैं. कुछ खाना सर्व करते वक़्त बिना इनकी रज़ामंदी के वीडियो बना लेते हैं या सेल्फ़ी खींचने लगते हैं.
कुछ यात्रियों ने ट्विटर पर रेल मंत्री पियुष गोयल को मेनशन कर इन रेल होस्टेस की ड्रेस को बदल साड़ी करने का निवेदन किया है.इन सब के बावजूद तेजस में काम कर रहीं होस्टेस अपने काम को लेकर सकारात्मक हैं और यात्रियों के बुरे बरताव को भी मुस्कान के साथ टाल दे रही हैं.