शेर के बाड़े में घुसकर नाचने लगी महिला, फिर जो हुआ देखिये वीडियो में
शेर का नाम सुनकर अच्छे अच्छों को पसीना आ जाता है. लेकिन न्यूयॉर्क में एक महिला ने शेर सामने ना सिर्फ गई, बल्कि डांस भी करने लगी. महिला ने अपने जान से खिलवाड़ करते हुए यह हरकत की. महिला की इस हरकत को कुछ लोग पागलपन बता रहे हैं तो कुछ लोग उसकी बहादुरी भी मान रहे हैं.
न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू (BRONX ZOO) को देखने गई एक महिला अचानक शेर के घेरे में कूद गई. इसके बाद वह दुनिया में सबसे खतरनाक कहे जाने वाले अफ्रिकी शेर के सामने खड़ी हो गई और फिर डांस करने लगी. लेकिन शायद शेर बड़ा ही समझदार निकला. उसे महिला की इस हरकत को देखते हुए कोई गुस्सा नहीं आया. वो सिर्फ उसे देखता रहा. या शायद वह खुद महिला की इस हरकत पर हैरान होगा कि वह कर क्या रही है.
चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि बैरियर को पार करने पर वो जीरो टोलरेंस पॉलिसी फॉलो करते हैं. महिला को इसके बाद वहां से निकाला गया.