2000 करोड़ की लागत से बनने वाला यह गेम क्यों नहीं हो पा रहा ओवर
वर्ष 2012 में क्राउड फंडिंग वेबसाइट किकस्टार्टर पर एक वीडियो गेम के लिए फंड इकठ्ठा किया गया था. बताया गया था कि यह एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम है, जो वर्ष 2014 में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस गेम की जिम्मेदारी दुनिया के मशहूर गेम डिजाइनर क्रिस रॉबर्ट्स ने ली थी. क्रिस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेम डिजाइनर में गिने जाते हैं. वे इससे पहले विंग कमांडर और फ्रीलैंसर जैसे सफल गेम बना चुके हैं. उन्होंने हॉलीवुड में भी काफी काम किया है.
क्रिस यह कैंपेन गेम की वेबसाइट पर भी चला रहे थे. क्रिस ने कहा था कि यदि 163.3 करोड़ रुपए (23 मिलियन डॉलर) जुटा लिया जाता है, तो फिर हमें किसी निवेशक की जरूरत नहीं होगी. उनका यह लक्ष्य 18 अक्टूबर 2013 को ही पूरा हो गया था. अब तक इस गेम के लिए करीब 2,045 करोड़ (288 मिलियन डॉलर ) रुपए जमा हो चुके हैं, जो अब तक किसी भी प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी क्राउड फंडिंग है.
गेम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए है
इस गेम का नाम ‘स्टार सिटीजन’ है. यह एक स्पेस गेम है, जिसे मुख्यतौर पर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए बनाया जा रहा है. इसमें खिलाड़ियों को एक बड़ा ब्रह्मांड खेलने के लिए मिलेगा. इसके लिए “100 स्टार सिस्टम’ बनाए जाने हैं, लेकिन अभी तक एक भी पूरा नहीं हुआ है. क्रिस ने अब तक केवल दो ग्रह, नौ चांद और एक एस्टोरॉइड ही बनाया है. दूसरी तरफ तेजी से पैसा खत्म हो रहा है.
हालांकि ये कोई धोखा या फ्रॉड नहीं है, लेकिन यह मिस मैनेजमेंट है. क्रिस बार-बार गेम के फीचर बढ़ाते जा रहे हैं. वे खुद की टीम द्वारा बनाई गई चीजों से ही संतुष्ट नहीं हो रहे हैं और इसमें बहुत समय लग रहा है. उदाहरण के लिए गेम के लीड कैरेक्टर आर्टिस्ट को केवल पांच कैरेक्टर बनाने में करीब 17 महीने लग गए क्योंकि क्रिस बार-बार कैरेक्टर को बदल दे रहे थे.
देर आयेंगे लेकिन दुरुस्त आयेंगे
क्रिस की मानें तो जो लोग गेम बनाते हैं, वे बेहद आशावादी होते हैं. यह गेम देर से आएगा, लेकिन यह बेहद अलग होगा. क्रिस की कंपनी क्लाउड इंपीरियम गेम्स में करीब 537 कर्मचारी काम करते हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी सहित इसके दुनिया में पांच ऑफिस है. क्रिस की पत्नी और उनके भाई भी इस कंपनी में ही काम करते हैं. गेम में करीब 11 लाख लोगों ने पैसा लगाया है. गेम में देरी के चलते कई लोगों ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए हैं. अमेरिका में फेडरेल ट्रेड कमिशन को अब तक 129 शिकायत मिल चुकी है. इसमें लोगों ने कहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है और वे गेम के नाम पर केवल अल्फा स्टेट के शुरुआती गेम को खेल पा रहे हैं.