दांतों के दर्द से चाहिए तुरंत राहत तो अपनाइए ये नुस्खे
दांत दर्द एक ऐसी समस्या है, जो काफी तकलीफदायक होती है. दांतों का दर्द न केवल आपको तकलीफ देता है, बल्कि आपका खाना खाना भी मुश्किल कर देता है. इसके अलावा, बात करने या अन्य किसी काम करने पर भी ध्यान केंद्रित करना बेहद मुश्किल भरा होता है. दांतों में दर्द होने के कारण अलग-अलग हो सकते हैं, यह दांतों की सड़न, सूजे हुए मसूड़ों या दांत निकालने आदि के कारण हो सकता है. ऐसे में यहाँ बताये गए कुछ घरेलू नुस्खे आपको इस दर्द से झटपट पार पाने में मदद कर सकते हैं.
तुलसी का इस्तेमाल
तुलसी के औषधीय गुण कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार होते हैं. दांत के दर्द को दूर करने में यह बेजोड़ है. दांत दर्द से राहत पाने के लिए तुलसी के पत्तों के रस में काली मिर्च के चूर्ण को मिला लें. अब इसकी गोलियां बनाएं और दांत में दर्द वाली जगह पर रखें. इस उपाय को अपनाने से दांत के दर्द से काफी आराम मिलेगा.
लौंग आएगी काम
दांत के दर्द की समस्या को दूर करने के लिए लौंग का इस्तेमाल सदियों से होता चला आ रहा है. दांतों में दर्द होने पर लौंग को दांतों के बीच दबाकर रखें. इसके अतिरिक्त आप लौंग के पाउडर या लौंग के तेल का इस्तेमाल करके भी दांत दर्द से राहत पा सकते हैं.
कारगर है लहसुन
लहसुन के एंटी−बायोटिक गुण दांत दर्द को दूर करने में बेहद प्रभावी होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए लहसुन की कलियों को कूटकर उसमें नमक या काली मिर्च मिलाकर दर्द वाली जगह पर लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। हालांकि इस उपाय को अपनाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि लहसुन का इस्तेमाल काटकर नहीं बल्कि कूटकर किया जाना चाहिए। ऐसा करने से लहसुन से तेल का स्त्राव होता है, जो दांत दर्द को ठीक करता है।