यूट्यूब देखकर इस महिला ने खोजा हीरा, जानिये कैसे
अमेरिका में एक महिला ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर 3.72 कैरेट का हीरा खोज निकाला. 27 साल की इस महिला का नाम मिरांडा हॉलिंग्सहेड है. महिला अपने परिवार के साथ अर्कंसास इलाके के पार्क में घूमने गई थी. वहां वह उस इलाके में पहुंच गई, जहां सदियों पहले हीरे मिला करते थे.
मिरांडा ने बताया कि वह एक पेड़ के नीचे बैठी और सोचने लगी की हीरे की खोज कैसे की जाए. तभी उसने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और एक जगह लकड़ी से खोदना शुरू कर दिया. करीब 10 मिनट बाद उसे पीले रंग का चमकदार टुकड़ा मिला. पार्क के अधिकारियों को पत्थर के बारे में बताया तो उन्होंने उसकी पुष्टि हीरे के रूप में की. हालांकि, अभी तक इस हीरे की अनुमानित कीमत का पता नहीं चल सका है.
मिरांडा ने इस पार्क के बारे में सिर्फ सुना था. फिर सोचा की, क्यों न मैं ऐसा करके देखूं. और कमाल की बात वो इसे खोजने में कामयाब भी रहीं.