फोटोशॉप की गड़बड़ी से किम करदाशियाँ के पैर में दिखी 6 उंगली
हॉट और सेक्सी मॉडल किम करदाशियाँ पर अपने फोटोज को फोटोशॉप की मदद से अट्रैक्टिव बनाने का आरोप लगता रहा है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में फैन्स ने उनकी छठी उंगली खोज निकाली है.
दरअसल फोटोशॉप में हुई गड़बड़ी के कारण इस फोटो में उनके पैर में 6 उंगली दिख रही है. उनकी इस बात को लेकर काई बार आलोचना हो चुकी है कि फोटोशॉप के माध्यम से अपनी जैसी छवि वे लोगों के सामने लेकर आती हैं वैसी वे बिलकुल नहीं दिखती हैं.