इन प्राकृतिक घरेलू नुस्खों से मच्छरों को भगाएं कोसों दूर

Spread the love

एक छोटे लैम्प में मिटटी के तेल में तीस बूँदें नीम के तेल की डालें और दो टिक्की कपूर की 20 ग्राम नारियल के तेल में पीस कर घोल लें.

इसे जलाने पर घर के सभी मच्छर भाग जाते है और जब तक ये लैम्प जलती रहती है मच्छर इसके आस पास भटकते भी नहीं और इसे जलाने से कोई नुकसान भी नहीं होता.

अजवाइन

अजवाइन लेकर इसे बारीक़ पीस लें. अब इसमें समान मात्रा में सरसों का तेल मिलाकर इसमें गत्ते के टुकड़ों को अच्छे से डुबो कर कमरे में चारों और उंचाई पर रख दें. ऐसा करने से घर के सभी मच्छर तुरंत भाग जाएंगे.

नारियल नीम दिया

नारियल के तेल में बराबर मात्रा में नीम के तेल को डाल कर उसका दिया जलाए इससे घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे.

संतरे के छिलके

दहकते हुए कोयलों पर नारंगी के छिलके डाल दें. इससे जो धुंआ निकलेगा उससे भी मच्छर भाग जाते हैं.

सोयाबीन का तेल

सोयाबीन के तेल से स्किन की हल्की सी मसाज करें. इससे भी मच्छर आप से दूर ही रहेंगे. इसके अलावा यूकेलिप्टस का तेल भी काफी कारगर होता है.

तुलसी का रस

तुलसी के पत्तों का रस बॉडी पर लगाने से भी मच्छर नहीं काटते.

सरसों तेल

शरीर पर सरसों का तेल लगाने से भी मच्छर नहीं काटते.

नीम का धुंआ

नीम के पत्तो को जलाने से जो धुंआ निकलता है इससे भी मच्छर एकदम भाग जाते हैं.

लौंग नारियल तेल

लौंग के तेल की खुशबु से मच्छर बहुत दूर भागते हैं. लौंग के तेल को नारियल तेल में मिलाकर स्किन पर लगाएं, इसका असर ओडोमॉस से कम नहीं होता है.

READ  न कोई धुँआ ना क्रीम, स्मार्टफोन से भगाइए मच्छर

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल की खुशबू न सिर्फ आपको ताज़गी से भर देती है बल्कि इससे मच्छर भी कोसो दूर भागते है. गेंदे का पौधा आप न सिर्फ अपने बगीचे में रखें बल्कि इन्हें बालकनी में भी लगाएं जिससे शाम के वक्त मच्छर आपके घर में न घुस सके.

इन सबके अलावा मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी  बेस्ट ऑप्शन है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange