मॉनसून में चिपचिपी त्वचा से छुटकारा दिलाएगा घर में बना टोनर
मानसून के आते ही तैलीय-चिपचिपी त्वचा, कील-मुंहासों और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उनको इस समस्या का सामना कुछ ज्यादा ही करना पड़ता है. अतः मानसून में रोजाना कम से कम दो से तीन बार चेहरे को अच्छे से साफ करना चाहिए और प्राकृतिक चीजों से तैयार मॉश्चराइजर के जरिये त्वचा को नियंत्रित मात्रा में जरूरी नमी देते रहना चाहिए.
ऐसे बनायें अपना मॉश्चराइजर
एलोवेरा जेल में दो से चार बूंद गुलाबजल मिलाकर दिन में दो से तीन बार लगाएं ‘ ऑर्गेनिक नारियल के तेल और ऑलिव ऑयल से मालिश भी अच्छा विकल्प है. बेसन, हल्दी, गुलाबजल और नींबू के रस से तैयार फेसपैक लगाना फायदेमंद है. गर्म पानी से नहाने से बचें, दिन भर में कम से कम आठ गिलास पानी जरूर पिएं.
चेहरे पर झुर्रियों, धारियों और रुखेपन की समस्या से बचने के लिए त्वचा की नमी बनाए रखना भी जरूरी है. हालांकि इसके लिए तैलीय क्रीम या लोशन का सहारा लेने से बचें.
टोनिंग के फायदे
टोनिंग त्वचा में जमी गंदगी, अतिरिक्त नमी और मृत कोशिकाओं को हटाने के साथ ही रोम छिद्रों को बंद करती है. इससे कील-मुंहासों, दाग-धब्बों और संक्रमण की शिकायत दूर रहती है.
खुद बनायें अपना टोनर
खीरे के रस में आठ से दस बूंद गुलाबजल मिलाएं, दिन में दो बार रुई में लगाकर चेहरा साफ करें. ग्रीन टी, गुलाबजल, संतरे के जूस और खीरे के रस को समान मात्रा में मिलाकर आइस-ट्रे में जमाएं, रोज सुबह-शाम इसके टुकड़े चेहरे पर रगड़ें. समय-समय पर ठंडे पानी से चेहरा धोते रहने से रोमछिद्र बंद होते हैं, तेल का स्त्राव भी घटता है ‘ ठंडा दूध भी बेहतरीन टोनर का काम करता है, यह रोमछिद्रों में जमी गंदगी साफ करने के साथ ही त्वचा को नमी देता है.