बैंक जॉब की तैयारी करने वालो के लिए आईबीपीएस लाया है बम्पर वैकेंसी
आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 4,336 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईबीपीएस पीओ 2019 परीक्षा के लिए 7 अगस्त 2019 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 2019 अक्टूबर में होंगी. इसके बाद आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. आप 7 अगस्त से लेकर 28 अगस्त 2019 तक आईबीपीएस बैंक पीओ के लिए ibps.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
कहां कितनी वैकेंसी :
आईबीपीएस ने इस साल प्रोबेशनरी ऑफिसर के जिन 4,336 पदों पर वैकेंसी निकाली है, उसके तहत देश के इन प्रमुख बैंकों में PO के पदों पर भर्ती होगी –
1. इलाहाबाद बैंक – 500 पद
2. बैंक ऑफ इंडिया – 899 पद
3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 350 पद
4. कैनरा बैंक – 500 पद
5. कॉरपोरेशन बैंक – 150 पद
6. इंडियन बैंक – 493 पद
7. ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स – 300 पद
8. यूको बैंक – 500 पद
9. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 644 पद
इस बार आईबीपीएस पीओ भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी के साथ-साथ पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग यानी ईडब्लूएस कैटगरी को भी आरक्षण दिया जाएगा. 4,336 में से एससी के लिए 670, एसटी के लिए 299, ओबीसी के लिए 904 और ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 432 पद आरक्षित किए गए हैं.
12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2019 आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 2019 की तारीख तय हैं.
– अक्टूबर या नवंबर 2019 : आईबीपीएस पीओ प्री परीक्षा के रिजल्ट की तारीख
– नवंबर 2019 : आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
– 30 नवंबर 2019 : आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा की तारीख
– दिसंबर 2019 : आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की तारीख
– जनवरी 2020 : आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी होने की तारीख
– जनवरी या फरवरी 2020 : आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू की तारीख
– अप्रैल 2020 : आईबीपीएस पीओ भर्ती 2019 के तहत फाइनल नियुक्ति