अब एसी पहनकर जाइए ऑफिस, कपड़ों में ही फिट हो जाता है
जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने मोबाइल से भी छोटा एसी (एयर कंडीशनर) बनाया है। यह आपके शर्ट और टीशर्ट में फिट हो जाता है। कंपनी ने इसका नाम रेओन पॉकेट रखा है। यह आपको चौबीस घंटे ठंडक पहुंचाएगा और सर्दियों में गर्म रखेगा।
इसे कोई भी यूजर गर्दन के नीचे वाली जगह में पहन सकता है। इसके लिए खास तरह का बैग बनाया गया है, जिसमें रेओन को रखा जाता है। ये बैग स्मॉल, मीडियम और लॉर्ज साइज में उपलब्ध रहेंगे।
पेल्टियर एलिमेंट से बना है यह एसी
रेओन पॉकेट एसी थर्मोइलेक्ट्रिक पेल्टियर एलिमेंट से बना है, जो बड़ी तेजी से गर्म और ठंडा होता है। इस एलिमेंट का इस्तेमाल कार कूलर और वाइन कूलर्स में किया जाता है। इसमें कम पावर की जरूरत होती है।
इस स्मार्ट एसी में लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है। दो घंटे की चार्जिंग के बाद दिन भर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एयर कंडीशनर ब्लूटूथ 5.0 एलई कनेक्टेड फोन को सपोर्ट करता है।
फिलहाल इस उत्पाद को सिर्फ जापान के लिए तैयार किया गया है। यदि इसका मकसद पूरा नहीं हुआ तो आगे प्रॉडक्शन नहीं किया जाएगा।