कपिल शर्मा के घर लगी आग, वीडियो फुटेज हो रहा है वायरल
कॉमेडियन कपिल शर्मा के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में गुरुवार दोपहर आग लग गई। अच्छी बात ये है कि घर उस वक्त खाली था और हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार आग रसोई से लगी है। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दे दी थी। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया था। कपिल के घर पर लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैसे बता दें कि कपिल अभी इस घर में नहीं रहते हैं। वो पास के ही दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो चुके हैं। उनका ये घर फिलहाल खाली बताया जा रहा है।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।Fire breaks out at flat of Kapil Sharma at Oshiwara Mumbai..
Few feared trap inside!
Rescue on!.
?18july2019. pic.twitter.com/s7gR5Plv0c— @PotholeWarriors?? #RoadSafety ??? (@PotholeWarriors) July 18, 2019