CWC 2019: हार के बावजूद टीम इण्डिया को मिली इतनी बड़ी रकम, जानिए किसे क्या मिला

Spread the love

इंग्लैंड ने रोमांचक विश्व कप फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मैच पहले टाई छूटा और फिर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए। इसके बाद फैसला ‘बाउंड्री’ से किया गया। मेजबान इंग्लैंड अधिक ‘बाउंड्री’ लगाई थी और आखिर में 1975 से चला आ रहा उसका खिताब का इंतजार खत्म हो गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पुरस्कारों के रूप में बड़ी राशि का वितरण करती है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की कुल इनामी राशि एक करोड़ डॉलर (69.41 करोड़ रुपये) है।

विश्व कप विजेता, रनर्स अप और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को अन्य टीमों के मुकाबले कहीं अधिक राशि मिलती है। यदि आप एक भी मैच नहीं जीतते तो भी आपको एक लाख पाउंड्स मिलते हैं।

इस विश्व कप में विजेताओं को दी जाने वाली राशि

वर्ल्ड कप विजेता (इंग्लैंड) – 4,000,000 पाउंड यानि 28 करोड़ रुपए (2015 में यह 3,975,000 पाउंड्स थी) लीग फेज के 6 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम को 1.68 करोड़ रुपए भी मिले हैं।

रनर अप (न्यूजीलैंड) – 2,000,000 पाउंड यानि 14 करोड़ रुपए (2015 में 1,750,000 पाउंड्स थी)

सेमीफाइनल हारने वाली टीम (भारत और ऑस्ट्रेलिया) – 800, 000 पाउंड्स यानि 5.6 करोड़ रुपए (2015 में 600, 000 पाउंड्स)

ग्रुप स्टेज पर जीतने वाली हर टीम को- 40.000 पाउंड्स यानि 1.54 करोड़ रुपए (2015 में, 45, 000 पाउंड्स)

ग्रुप स्टेज पर बाहर होने वाली टीम को- 1,00,000 पाउंड्स (2015 में 35,000 पाउंड्स)

अवॉर्ड्स लिस्ट

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- केन विलियमस (578 रन)

READ  कितने साल लगे 1000 टेस्ट, वनडे और टी20 मैच होने में

मैन ऑफ द फाइनल- बेन स्टोक्स (नाबाद 84 रन)

बैटिंग रिकॉर्ड- रोहित शर्मा (648 रन)

बॉलिंग रिकॉर्ड- मिशेल स्टार्क (27 विकेट)

भारतीय टीम को मिली इतनी प्राइज मनी

भारत ने ग्रुप में सात मैच जीते। हर मैच पर उन्हें 34,000 पाउंड्स मिले यानि उन्हें कुल 2,80,000 पाउंड्स मिले। ग्रुप स्टेज पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस की चलते भारतीय टीम को इतनी राशि मिली। यदि इस राशि को रुपयों में बदला जाए तो विराट कोहली एंड कंपनी को 1,90,40,00 रुपए मिले।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल हार गई, लेकिन उन्हें 8,00,000 पाउंड्स मिले यानि 5.6 करोड़ रुपए। भारत को कुल 10,80,000 पाउंड्स यानि 7 करोड़ 34 लाख 40 हजार रुपए मिले। 2011 में टीम इंडिया को विश्व कप जीतने के बाद 17,22,50,000 और 2015 में प्राइज मनी 5,74,20,00 थी। लिहाजा 2019 में प्राइज मनी 2015 से ज्यादा, लेकिन यह 2011 के आसपास भी नहीं है।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange