गर्मी भगाने के लिए पुरानी बसों का ऐसा इस्तेमाल कभी नहीं देखा होगा

Spread the love

पिछले दिनों फ्रांस में भयानक गर्मी पड़ी। गर्मी के कई रिकॉर्ड भी टूटे। लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। फ्रांस के बेथ्यून शहर में पुरानी बसों में स्वीमिंग पूल बनवाकर अलग-अलग इलाकों में रखा गया है, ताकि लोग इनमें नहा सकें। पुराने सामान को रीयूज करने के साथ ही इससे आर्टवर्क को भी बढ़ावा मिल रहा है। इन बसों को शहर के उन चार इलाकों में रखा गया है, जहां स्वीमिंग पूल नहीं हैं।

फ्रांस में तापमान ने तोड़े गर्मी के रिकॉर्ड
पिछले दिनों पूरे यूरोप में जमकर गर्मी पड़ी। जून के आखिरी हफ्ते में औसत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था। फ्रांस के कारपेन्ट्रास में रिकॉर्ड तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो फ्रांस के इतिहास में दर्ज अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है

यूरोप में 40 डिग्री से अधिक तापमान झुलसाने वाला
इसके पहले दक्षिण में मॉन्टपेल्लियर में अगस्त 2003 में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। दरअसल, यूरोप 25 डिग्री से 45 डिग्री अक्षांश के बीच बसा हुआ है। इसे टेम्परेट जोन (कम तापमान वाला) कहा जाता है। 40 डिग्री से ज्यादा तापमान यहां के लोगों के लिए झुलसाने वाला माना जाता है।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्में बैन करने का ट्विटर पर लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange