सेहत 2 मिनट | खूनी बवासीर के इलाज में होमियोपैथी है फायदेमंद | डॉ राजीव वर्मा
बवासीर या पाइल्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें एनस के अंदर और बाहरी हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से गुदा के अंदरूनी हिस्से में या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है। खूनी बवासीर के उपचार के बारे में बता रहे हैं होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ राजीव वर्मा। देखें यह वीडियो। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।