सुनैना को लेकर कंगना ने तोडी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा कंगना ने
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन की बहन सुनैना रौशन को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी खबरें आ रही हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर कहा था कि ऋतिक का परिवार सुनैना को टॉर्चर कर रहा है क्योंकि वह एक मुस्लिम युवक से प्यार करती हैं। फिर सुनैना ने भी ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने कंगना से मदद मांगी थी।
अब इस मामले पर पहली बार कंगना रनौत का बयान सामने आया है। दरअसल, कंगना रनौत ने बीते दिन फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के सिलसिले में सेंसर बोर्ड से मीटिंग में आने के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान कंगना से ऋतिक की बहन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सुनैना से उनकी बात हुई है। कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका परिवार उनका जरूर ख्याल रखेगा। सुनैना बिल्कुल ठीक हैं और उनकी फैमिली उनका ठीक से ख्याल रख रही हैं।
दरअसल रौशन परिवार को सुनैना के कथित बॉयफ्रेंड रुहेल के मैरिटल स्टेटस को लेकर शक है। परिवार के एक नजदीकी शख्स ने इस बात की जानकारी दी है। इसी वजह से रौशन परिवार नहीं चाहता कि सुनैना अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहे।
इससे पहले सुनैना ने बताया था कि वह जर्नलिस्ट रुहेल अमीन से प्यार करती हैं। लेकिन रुहेल के मुस्लिम होने के कारण सुनैना के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।