बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 600 पदों के लिए है वेकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने के 600 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2019 है। आर्युवेदिक डॉक्टर और नर्सिंग की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन के पात्र होंगे। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को छह माह का एक सर्टिफिकेट करने के बाद नियुक्त किया जाएगा। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), कुल पद : 600
विभाग के अनुसार रिक्तियां
(सीएचओ) आर्युवेदिक डॉक्टर, कुल पद : 400
योग्यता :
बिहार सरकार/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत पूर्णकालिक/अनुबंध के आधार पर कार्यरत आर्युवेदिक डॉक्टर या कॉलेज से तुरंत पास हुए आर्युवेदिक डॉक्टर की योग्यता होनी चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्युवेदिक मेडिसीन एवं सजर्री (बीएएमएस) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बिहार में आर्युवेदिक एवं युनानी मेडिसीन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
कम्यूनिटी हेल्थ के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
(सीएचओ) नर्स, कुल पद : 200
योग्यता :
बिहार सरकार में स्टॉफ नर्स जीएनएम के रूप में पूर्णकालिक रूप से कायर्रत हो।
अथवा बिहार सरकार /राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में अनुबंध के आधार पर स्टॉफ नर्स जीएनएम के रूप मे कायर्रत हो।
अथवा जीएनएम/बीएससी नर्सिंग की योग्यता तुरंत हासिल की हो।
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्युवेदिक मेडिसीन एवं सजर्री (बीएएमएस) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बिहार में आर्युवेदिक एवं युनानी मेडिसीन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
कम्यूनिटी हेल्थ के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
जीएनएम का कोर्स किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से होना चाहिए। साथ ही बिहार में नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
वेतन : (उपरोक्त दोनों पदों के लिए)
25,000 रुपये प्रति माह। इसके अतिरिक्त 15,000 रुपये भत्ते के रूप में मिलेंगे।
कोर्स अवधि के दौरान उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
उम्र सीमा :
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 42 वर्ष
सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 45 वर्ष
बीसी/एमबीसी श्रेणी के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष
एससी/एसटी श्रेणी के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष
सूचना :
उम्र सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता का आकलन 1 जुलाई 2019 के आधार पर किया जाएगा।
चयन :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिये किया जाएगा।
लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
लिखित परीक्षा में बराबर अंक होने पर कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
सर्टिफिकेट कोर्स के लिए सभी तरह का खर्च राज्य स्वास्थ्य समिति उठाएगा।
कोर्स अवधि के दौरान उम्मीदवारों को रहने और खाने आदि के खर्च के लिए 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा
कोर्स की शर्तें :
सर्टिफिकेट कोर्स इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा कराया जाएगा।
कोर्स में विषयों की पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल भी शामिल होगा।
प्रैक्टिल जिला अस्पताल एवं इग्नू द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराए जाएंगे।
उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में जाकर शोध से जुड़े काम भी करने होंगे।
उम्मीदवारों को कोर्स के दौरान अंतिम परीक्षा में औसतन 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
कोर्स के दौरान इंटर्नशिप भी कराई जाएगा जिसमें बारी-बारी से 18 दिन जिला अस्पताल, आंगनाबाड़ी या अन्य केन्द्रों पर काम करने का मौका मिलेगा।
सभी तरह के मानकों को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद इग्नू की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सफल उम्मीदवारों की नियुक्त कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर की जाएगी।
वैसे उम्मीदवार जो सर्टिफिकेट कोर्स को पास नहीं कर पाएंगे उन्हें कोर्स पर आए खर्च के रूप में एक लाख तीन हजार चार सौ रुपये (1,03400 रुपये) जमा करने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर लॉग इन करें।
इसके बाद होम पेज पर बाईं ओर एडवर्टाइजमेंट नंबर 4 2019 सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ पर क्लिक करें।
ऐसा करने से नियुक्तियों से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा जिसे ध्यान से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
इसके बाद होम पेज पर एडवर्टाइजमेंट लिंक के नीचे टीओआर एडवर्टाइजमेंट नंबर 4 2019 पर क्लि करें। इसमें भर्तियों से जुड़ी शर्तें आदि दी गई हैं।
इसके बाद होम पर टीओआर के नीचे अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग-इन आईडी और पासवर्ड आपको मिलेगा।
अब आईडी और पासवर्ड की मदद से दोबारा लॉग-इन करें।
इसके बाद तीन चरणों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।
पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता का विवरण भरना है।
दूसरे चरण में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है।
इसके बाद तीसरे चरण में आवेदन शुल्क जमा करना है।
अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
यहां मिलेगी अधिक जानकारी :
फोन नंबर 011-40555076
ईमेल recruitment4shsb@gmail.com