निफ्ट को चाहिए आईटी प्रोफेशनल्स, आज ही करें अप्लाई

Spread the love

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), नई दिल्ली ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत पांच पदों पर भर्तिंया की जाएंगी। इनमें असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद शामिल हैं। पदों को अनुबंध के आधार पर चेन्नई में नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2019 है।

असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमई/एमटेक/एमसीए या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में कम के कम छह वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/बाटेक/बीएससी (सीएस/आईटी) या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,600 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/बाटेक/बीएससी (सीएस/आईटी) या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
– लिखित परीक्षा में दो पेपर देने होंगे। पेपर-1 में जनरल एप्टीट्यूड और पेपर-2 में टेक्निकल प्रश्न पूछे जाएंगे।
– दोनो पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित है।

READ  बेडरूम में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, बना रहेगा प्यार

आवेदन शुल्क 
– असिस्टेंट डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर पद के लिए 1000 रुपये।
– सॉफ्टवेयर/ जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों के लिए 500 रुपये।
– भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
– सबसे पहले वेबसाइट (https://nift.ac.in) पर लॉगइन करें।
– होमपेज पर वी आर हायरिंग सेक्शन में दिए एडवर्टाइजमेंट फॉर रि क्रूटमेंट टू वेरियर ईआरपी पोस्ट ऑन कॉन्ट्रेक्ट बेसिस लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
– अब आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आना होगा। विज्ञापन शीर्षक के नीचे अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिया गया है।
– इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर लॉगइन क्रिएट वेबपेज खुल जाएगा। यहां उम्मीदवारों को अपना पूरा नाम और ई-मेल आईडी दर्ज कर क्रिएट लॉगइन बटन पर टैब करना होगा।
– ऐसा करने पर आ‌पके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी पर लॉगइन डिटेल्स प्राप्त होंगी। इसकी सहायता से लॉगइन करें।
– क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें।
– आवेदन करते समय आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र और संबंधित अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।
– पासपोर्ट फोटो का साइज अधिकतम 300 केबी और जेपीजी/ पीएनजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
– सिग्नेचर की स्कैन कॉपी का अधिकतम साइज 200 केबी हो और इसका फॉर्मेट जेपीजी/ पीएनजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
– अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों का साइज अधिकतम 5 एमबी में होना चाहिए। साथ ही यह फाइलें पीडीएफ फॉर्मेट में हो।
– ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण रूप से भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके बाद पद से अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त 2019

READ  अगले साल आयेगी एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर पार्ट 2

अधिक जानकारी यहां 
फोन :  +91-1126542000
ई-मेल : info@nift.ac.in
वेबसाइट : https://nift.ac.in

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange