पाक क्रिकेट फैन ने बेटे के सामने किया सरफराज को जलील, देखें यह वीडियो
आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को इस बार भारत के खिलाफ लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा था। आज तक कभी भी पाकिस्तान विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत नहीं सका है। पाकिस्तानी फैन्स इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। मैच के अगले दिन खिलाड़ियों को कोसते हुए एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हुआ था अब एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सरफराज अहमद को सरेआम जलील किया है।
No manners. No respect. Absolutely disgraceful behaviour. Yes the performances have not been good but the players don't deserve such abuse #CWC19 pic.twitter.com/o8rMNTVGXI
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 21, 2019
एक मॉल में सरफराज अहमद अपने बेटे को गोद में लेकर जा रहे थे, तभी एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें रोका। सरफराज को लगा फैन उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है, लेकिन तभी फैन ने उन्हें कहा- ‘भाई, आप सुअर जैसे मोटे क्यों होते जा रहे हो।’ आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान सरफराज दो बार उबासी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए थे, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। पाकिस्तानी क्रिकेटरों को फिटनेस को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी है।
पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी फैन टीम के क्रिकेटरों की फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन साथ ही काफी फैन्स ने इस वीडियो के लिए फैन की क्लास लगाई है और इसे शर्मनाक हरकत करार दिया है।