पाकिस्तान ने कैसे अपने कप्तान को गलत साबित किया, देखिये यहाँ
कुछ ही दिनों पहले वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने स्मिथ की हूटिंग की थी. जिसके बाद विराट कोहली का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो दर्शकों को ऐसा करने से रोकते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दर्शकों को ऐसा करने के बजाय अपने लिए ताली बजाने को कहा था. जिसके बाद उनकी खेल भावना की खूब तारीफ़ हुई थी. जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद से इस बारे में पूछा गया कि अगर पाकिस्तानी फैन्स ने स्मिथ के साथ ऐसा कुछ किया होता तो उनका रिएक्शन क्या होता? इस पर सरफराज अहमद ने कहा था कि पाकिस्तानी फैन्स काफी समझदार हैं और उन्हें नहीं लगता कि वे ऐसी कोई हरकत कभी कर सकते हैं. लेकिन अब शायद सरफराज का यह यकीन गलत साबित होता नजर आ रहा है. जब पकिस्तान क्रिकेट फैन ने सरेआम उन्हें जलील करने में कोई कसर नहीं छोडी है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।No manners. No respect. Absolutely disgraceful behaviour. Yes the performances have not been good but the players don't deserve such abuse #CWC19 pic.twitter.com/o8rMNTVGXI
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 21, 2019