ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मैच में भी जमकर ट्रोल हुआ पाकिस्तान
आईसीसी विश्व कप में गुरुवार (20 जून) को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जिस तरह से बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया, उसने सबका दिल जीत लिया। 40-42 ओवर तक ऐसा भी लग रहा था कि बांग्लादेश 382 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 381 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश 50 ओवर में आठ विकेट पर 333 रन बना पाया।
इस मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया गया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर कई मजेदार मीम शेयर किए गए। दरअसल इस पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के अलावा पाकिस्तान ने हर मैच में निराश किया है और लक्ष्य का पीछा करने के मामले में तो टीम काफी कमजोर साबित हुई।
Pakistan watching Bangladesh performance…#AUSvBAN pic.twitter.com/W1WFW4ObRb
— ShireenKoul (@ShireenKoul) June 20, 2019
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।Pakis watching Bangladesh batting & realizing all the batsmen they could've had #AUSvBAN pic.twitter.com/CD2oK7h0ZU
— Ahmar (@chawli_na_marna) June 20, 2019
Pakistani right now#AUSvBAN pic.twitter.com/kCYKuQ5Q6Y
— Sanjay (@Sanjay98271767) June 20, 2019
