इन जनाब ने दो बार एवोकाडो फल से लोगों को डराकर लूट लिया बैंक

Spread the love

दक्षिण इजराइल में एक बदमाश ने एवोकैडो फल को पेंट से ग्रेनेड की शक्ल देकर दो बार बैंक डकैती की। पहली डकैती में उसने 3.09 लाख रुपए और दूसरी में 2.32 लाख रुपए लूटे। दोनों ही वारदातें उसने कैप, चश्मा और चेहरे को ढककर अंजाम दिया। दूसरी वारदात के वक्त उसने बैंक के कैशियर के सामने चश्मा उतार लिया, जिससे आंखों की पहचान हो गई। इससे उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा हो गया। उसने 3 साल पहले भी लूट के लिए जेल की सजा काटी थी।

एवोकैडो को ग्रेनेड की शक्ल देकर बदमाश ने पहली बार बैंक डकैती बेदौं गांव के बियरशीबा शॉपिंग मॉल की पोस्टल बैंक शाखा में की। मई के महीने में वह सीधे बैंक के अंदर पहुंचा और कैशियर को नोट दिखाया। इसमें लिखा था, ” जितना भी कैश है वह उसे सौंप दिया जाए।” कैशियर नोट को पढ़कर झिझकने लगा। लुटेरे ने दाहिने हाथ में एवोकैडो को दिखाते हुए कहा, ‘‘पैसे जल्दी से बैग में डाल दो, नहीं तो मैं इस ग्रेनेड को फेंक दूंगा।’’ पेंट किए फल को कैशियर ने ग्रेनेड समझा और रुपए बैग में डाल दिए। हालांकि, बाद में पता चला कि जिसे ग्रेनेड बताया गया था, वह एवोकैडो था। बदमाश ने एनआईएस बैंक से 3.09 लाख रुपए लूटे थे।

पांच दिन बाद इसी पैटर्न पर दूसरी डकैती की  

इस बदमाश ने पहली डकैती के पांच दिन बाद दूसरी बैंक डकैती में भी इसी पैटर्न का इस्तेमाल किया। इस बार ओरेन शॉपिंग सेंटर में पोस्टल बैंक की एक अन्य शाखा को निशाना बनाया। यहां भी उसने कैशियर के सामने नोट लिखकर पैसे सौंपने को कहा। इस बार उसने 2.32 लाख रुपए लूटे।

READ  धरती पर स्वर्ग को देखना हो तो इन जगहों पर जाएँ

 

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange