जल्द ही बाजार में आएगा हाइड्रोजन से चलने वाला मल्टी रोटर विमान
टेक्नोलॉजी फर्म अल्का आई टेक्नोलॉजी हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलित मल्टी रोटर एयरक्रॉफ्ट का मॉडल दुनिया के सामने पेश किया है। इसमें एक साथ पांच लोग सवार हो सकते हैं। कंपनी ने इसे अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर के न्यूबरी पार्क में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के डिजाइनवर्क स्टुडियो में प्रदर्शित किया है।
कंपनी का दावा है कि यह जीरो उत्सर्जन मोड में बनाया गया हवाई यातयात के लिए निजी वाहन जैसा है। यह उन क्षेत्रों के लिए ज्यादा उपयोगी हैं जहां धुंध की वजह से लंबा जाम लगता है। कंपनी ने इसे दुनिया का पहला हाइड्रोजन सेल फ्यूल सेल चलित हवाई वाहन बताया है। कंपनी का दावा है कि कि 2021 तक पहला मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।