टिक टॉक और हेलो एप की पैरेंट कम्पनी अब ला रही है अपना स्मार्टफोन
चीन की कंपनी बाइटडांस अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कंपनी जल्द ही अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर करेगी है। बाइटडांस दुनियाभर में पॉपुलर हो चुके टिकटॉक और हेलो ऐप की पैरेंट कंपनी है।
चीनी कंपनी स्मार्टीसन से किया करार
बाइटडांस के सीईओ झांग वाइमिंग ने स्मार्टफोन के डेवलपमेंट को लेकर चीन की ही स्मार्टफोन मेकर कंपनी स्मार्टीसन के साथ करार किया है। इस कंपनी में फोन डेवलपमेंट के लिए कुछ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बाइटडांस का ये फोन लोगों के बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।
फोन में मिलेंगे प्री-इन्स्टॉल ऐप
बाइटडांस इस स्मार्टफोन को म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए बना सकती है। ऐसा माना जा रहा है कंपनी द्वारा बनाए गए सभी ऐप्स इस फोन में प्री-इन्स्टॉल होंगे। यानी टिकटॉक, हेलो, न्यूज एग्रीगेटर, वीडियो शेयरिंग जैसे ऐप्स पहले से मौजूद रहेंगे। हालांकि, इसके डिजाइन या स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
देश का सबसे पॉपुलर ऐप बना टिकटॉक
हाल ही में मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सेंटर टावर ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें ऐप्स डाउनलोड के मामले में भारत पहले नंबर पर रहा। भारतीयों ने कुल 4.8 अरब बार ऐप डाउनलोड किए हैं। वहीं पहले नंबर पर टिकटॉक ऐप रहा। इस साल के मार्च महीने तक इस ऐप को 3.3 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।