किस शरारत पर सलमान खान को मिली थी स्कूल में सजा
सलमान खान आजकल अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वो इसके लिए कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने बचपन से जुडा एक किस्सा शेयर किया.
सलमान ने अपने स्कूल का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘एक बार टीचर ने मुझे क्लास के बाहर खड़े रहने की सजा दी. तभी मेरे पिता मेरे क्लास रूम के बाहर से गुजर रहे थे. क्लास रूम के बाहर खड़ा देखकर वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने क्या बदमाशी की है. मेरे पिता के सवाल का जवाब मेरे पास भी नहीं था. मुझे नहीं पता था कि आखिर मुझे टीचर ने क्यों क्लास रूम से बाहर किया, लेकिन जब मेरे पिता को पता चला कि मुझे स्कूल की फीस टाइम पर नहीं भरने की वजह से बाहर खड़ा किया है तो उन्होंने दूसरे दिन मेरी फीस भर दी.’
बच्चों के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग है पूछने पर सलमान ने कहा, ‘मेरे परिवार के सभी बच्चे मेरे गोद में खेले है. फिर वो मेरे भांजे हो, भतीजे हो या ग्रैंडसन हो. इन सभी बच्चों ने खेलते- खेलते मेरे पर टॉयलेट भी किया है.’
सलमान की फिल्म ‘भारत’ की बात करें तो इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.