क्यों वायरल हो रही है जेसीबी की खुदाई, यहाँ जानिये पूरी कहानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह जेसीबी मशीन पर खड़ी हुई थीं. सनी लियोनी के इस फोटो शेयर करने के 2 दिन बाद ट्विटर पर #JCBKiKhudayi टॉप ट्रेंड करने लगा और लोग जेसीबी को लेकर कई मीम्स शेयर करने लगे. सनी लियोनी ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- Career change!? LOL :p
यूट्यूब पर जेसीबी मशीन के खुदाई करने के सामान्य वीडियो को भी 10 लाख से 40 लाख तक लोगों ने देखा है. क्या लोग इतने खाली बैठे हैं कि जेसीबी के वीडियो देखने लग गए? इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने जगह-जगह की फोटोज शेयर की जिसमें लोग भीड़ में खड़े होकर जेसीबी मशीन से हो रही खुदाई देख रहे हैं. वहीं, एक शख्स ने लिखा- …तो लोग जेसीबी खुदाई देखने वालों को ट्रोल करने के लिए अब मीम बनाने में जुट गए हैं. जेसीबी कम्पनी ने भी ट्वीट कर इतना प्यार देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया है.