अमेजन से खरीदा प्रोडक्ट वापस करने महिला पहुँच गयी जेफ़ बेजोस के पास
आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है. इस दौर में घर बैठे सामन तो लोग मंगवा लेते हैं लेकिन पसंद ना आने पर या सामान खराब निकल जाने पर उसे वापस करने में कई बार मुसीबत हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ. जिसने अमेजन से एक प्रोडक्ट ऑर्डर किया लेकिन पसंद ना आने पर उसे रिटर्न करने की कोशिश की. लेकिन प्रोडक्ट को वापस करने में वह असफल रही. लेकिन महिला ने भी जैसे ठान रखा था कि वह प्रोडक्ट वापस करके ही रहेगी. बुधवार को अमेजन के शेयरधारकों की सालाना बैठक में जेफ़ बेजोस मौजूद थे कि तभी एक विचित्र घटना घटी. वह महिला ग्राहक धडधडाती हुई ऑफिस में आ घुसी. महिला ग्राहक ने सीधे अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को प्रोडक्ट रिटर्न करने की कोशिश की. यह महिला अमेजन की शेयरधारक भी है. जेफ़ बेजोस यह देखकर सकते में आ गए. एक मीडियाकर्मी ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी.
प्रोडक्ट रिटर्न करने में 4 बार नाकाम रही थी महिला
महिला ने बेजोस को बताया कि उसने उचित प्लेटफॉर्म के जरिए चार बार रिटर्न की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई. इसलिए सीधे बेजोस को प्रोडक्ट लौटाने की कोशिश की. इस घटना से बेजोस चौंक गए लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में स्थिति को संभाल लिया.
बेजोस ने महिला से कहा- मैं माफी चाहता हूं कि एक रुटीन काम के लिए आपको यहां तक आना पड़ा. बेजोस ने मौके पर मौजूद बाकी लोगों से भी पूछा- क्या किसी और के पास रिटर्न करने के लिए कुछ है?