अमिताभ का खुलासा: टीवी पर क्यों बार बार दिखाई जाती है सूर्यवंशम
कुछ एक चैनल्स ऐसे हैं जो बार बार सूर्यवंशम फिल्म का प्रसारण करते हैं. इस बात को लेकर कई तरह के जोक और मीम भी इंटरनेट पर वायरल होते रहे हैं. 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे. इस साल सूर्यवंशम के 20 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर किसी ने सूर्यवंशम को लेकर एक ट्वीट किया कि कुछ चैनल्स इतने साल बाद भी अपने दर्शकों को जबरदस्ती यह फिल्म दिखा रहे हैं.
इस पर अमिताभ ने ट्वीट से सहमती जताते हुए जवाब दिया है. अमिताभ ने बताया कि यह लोगों की बहुत बड़ी गलतफहमी है कि सोनी टीवी अपने दर्शकों को जबरदस्ती बार बार सूर्यवंशम दिखा रहे हैं. जबकि असल बात यह है कि इस फिल्म की रेटिंग बहुत हाई है. और यही वजह है कि चैनल द्वारा इसे बार बार प्रसारित किया जाता है. यानी दर्शकों को आज भी यह फिल्म पसंद आ रही है.