ब्लू ओरिजिन की स्पेस कॉलोनी में नहीं आएगी कोई प्राकृतिक आपदा, धरती की तरह रह सकेंगे स्पेस में
जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन ने आत्मनिर्भर अंतरिक्ष कॉलोनी की डिजाइन पेश की है। बेजोस के मुताबिक इन स्पेस कॉलोनियों में करोड़ों लोग आसानी से रह सकेंगे। पृथ्वी के पास बनाने की कोशिश रहेगी,ताकि कोई लौटना चाहे तो उसे परेशानी न पेश आए। इन कॉलोनियों का मौसम हमेशा समान रहेगा, बारिश, तूफान, भूकंप जैसी आपदाएं नहीं आएंगी। इन स्पेस कॉलोनियों में शहर, खेती की जमीन और नेशनल पार्क भी बनाए जाएंगे।

