सम्राट नीरो के महल में मिला 2000 साल पुराना गुप्त कमरा, अन्दर की तस्वीरें हैरान करने वाली
इटली में एक पुनर्निर्माण कार्य में लगे पुरातत्व कर्मियों को अपने काम के दौरान रोम के पूर्व सम्राट नीरो के महल से लगभग 2000 साल पुराना एक गुप्त कमरा मिला है. यह कमरा जमीन के नीचे स्थित है. जब पुरातत्व कर्मियों ने इसके अन्दर प्रवेश किया तो उनकी आँखे खुली की खुली रह गयी.
यह कमरा पूरी तरह पेंटिंग्स से भरा हुआ है. इन पेंटिंग्स में आधा घोडा या तेंदुआ और आधा इंसान जैसी तस्वीरें मुख्य रूप से शामिल हैं. अपनी इस खोज से पुरातत्व विभाग भी काफी खुश है. उनके अनुसार इस पेंटिंग से रोम में पहली शताब्दी के 60 के दशक की झलक आसानी से देखी जा सकती है.